Team India Announced For England Tour, These 18 Players Including Arshdeep - Krishna Were Included In The Squad
Team India announced for England tour, these 18 players including Arshdeep - Krishna were included in the squad

Team India: भारत में 17 मई से आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम लगभग तय हो चुकी है।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह और शमी को मौका नहीं दे रही है। उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। तो आइए जानते है इंग्लैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड……

गिल के हाथों होगी Team India की कमान!

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब उनके बाद टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों सौंपी जा सकती है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आ सकते है।

वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनके डिप्टी की भूमिका में नजर आ सकते है। गिल से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी के तगड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन वर्क लोड के चलते मैनेजमेंट उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं देना चाहता है।

यह भी पढ़ें: बीच मैदान नंगा होकर नहाने लगा यह विदेशी खिलाड़ी, भारतीय मर्यादाओं को उड़ाई धज्जियां

ना बुमराह, ना शमी

दरअसल भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए चयनकर्ताओं खिलाड़ियों का चयन लगभग कर लिया है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कई रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह और शमी को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें, बुमराह ने हाल ही में चोट से मैदान में वापसी की है ऐसे में उनके खेलने पर संशय बरकरार है। वही शमी की बात करें तो उन्होंने ने भी इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी से चोट के बाद वापसी की थी। लेकिन वह अब पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे है। उनकी गेंदबाजी में पुरानी धार देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें शायद ही टीम में मौका दिया जाए।

अर्शदीप- कृष्ण को मौका

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का फॉर्म इन दिनों चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में। मैनेजमेंट उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया (Team India)  में शामिल कर सकता है। आपको बता दें, अर्शदीप वर्तमान में भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियाँ पारंपरिक रूप से स्विंग गेंदबाजी के लिए मददगार होती है, क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ों को ड्यूक गेंद को पिच करके उसका अधिकतम लाभ उठाना होता है। स्विंग गेंदबाज़ होने के नाते, अर्शदीप परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल सकते हैं और कम समय में अपनी लाइन और लेंथ सही कर सकते है।

अर्शदीप के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। कृष्णा आईपीएल 2025 में। जबरदस्त फॉर्म में नजर आए है। गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्होंने 12 की शानदार स्ट्राइक रेट से ग्यारह पारियों में 20 विकेट हासिल किए है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर इनका चुना जाना भी लगभग तय माना जा रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ Team India की 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्ता), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, आकाश दीप, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया की टीम कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस दौरे के लिए भारतीय टीम का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: RCB के सबसे बड़े दुश्मन की IPL 2025 में एंट्री, चकनाचूर हो सकता है खिताब जीतने का सपना