Team-India-Announced-For-Ind-Vs-Eng-Series Rishabh Pant Vice-Captain
team-india-announced-for-ind-vs-eng-series Rishabh Pant vice-captain

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है। नई टीम में कई नए चेहरे शामिल हैं और कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। इस दौरे के लिए टीम में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है, जिससे भारतीय क्रिकेट को नया जोश मिलेगा।

शुभमन गिल कप्तान, पंत होंगे उपकप्तान

Ind Vs Eng

इस सीरीज (IND vs ENG) शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान रहेंगे। दोनों युवा खिलाड़ी टीम की कमान संभालेंगे और भविष्य के नेतृत्व की भूमिका निभाएंगे। टीम में जहां करुण नायर की वापसी हुई वहीं साई सुदर्शन पदार्पण करेंगे।

इस सीरीज (IND vs ENG) में सुदर्शन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिली है। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी वापसी कर टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे।

टीम में स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) की मौजूदगी से भारतीय टीम को विविधता और संतुलन मिलेगा। शार्दुल ठाकुर की वापसी से टीम की गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हुई है।

यह भी पढ़े-WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चमके 2 भारतीय नाम, ICC ने दी अहम जिम्मेदारी

फिटनेस के कारण बाहर हुए शमी, बुमराह का प्रबंधन

मोहम्मद शमी को मेडिकल टीम ने फिट नहीं बताया, जिसके कारण वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह पूरी पांच टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनकी उपलब्धता तीन या चार मैचों तक सीमित हो सकती है, जिसका प्रबंधन टीम के फिजियो और कोचिंग स्टाफ करेंगे।

टीम में बड़ा बदलाव पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  के टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेने का है। उन्होंने अप्रैल में चयन समिति को अपनी इच्छा जताई थी, जिसे पूरी तरह सम्मान दिया गया।

टीम में कई युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया गया है जो भविष्य में टीम के लिए मजबूत स्तंभ बन सकते हैं। यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों से टीम को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुधर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रदीप कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें-37 की उम्र में टीम इंडिया में वापसी, संन्यास की कगार पर खड़ा ये खिलाड़ी फिर करेगा इंग्लैंड में धमाका