Team India Announced For Odi Series Against England
Team India

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया। इस मेगा इवेंट से ठीक पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इसके लिए भी भारतीय दल (Team India) फाइनल हो चुका है। आइये आपको बताते हैं कि इस एकदिवसीय श्रंखला के लिए किन प्लेयर्स को चुना गया है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Team India
Team India Odi

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड (Team India) का ऐलान करते हुए ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए भी खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया गया। चयनकर्ताओं ने दोनों ही इवेंट के लिए एक ही स्क्वाड का चयन किया है। हालांकि, चोटिल जसप्रीत बुमराह के स्थान पर हर्षित राणा को केवल वनडे श्रृंखला के लिए मौका दिया गया है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी

हरफनमौला खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

Team India Odi
Team India Odi

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ियों को अधिक भरोसा जताया गया है। भारतीय स्क्वाड (Team Isefwef) में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर के रूप में चार प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और खुद कप्तान रोहित शर्मा भी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। वहीं, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव रेड बॉल क्रिकेट में कई बार अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...