भारतीय टीम (Team India) इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान श्रीलंका गई हुई है। जहां वह अपना पहला मैच 2 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। इस मुकाबले को लेकर जितनी उत्सुकता फैंस के दिलों में है, उतनी शायद ही कोई मैच को लेकर होगी। वहीं इतने बड़े टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप खेलना है और उसके बाद भारत की सबसे बड़ी सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) साउथ अफ्रीका की ही धरती पर जाएगी, जिसमें सबसे पहली सीरीज T20 सीरीज होने वाली है।
T20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर की होगी एंट्री

आपको बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस T20 सीरीज का ऐलान बीते दिनों ही किया गया था। यह T20 सीरीज 10 दिसंबर 2023 से लेकर 14 दिसंबर 2023 के दौरान खेली जाएगी। तीन मैचों की इस सीरीज की मेजबानी साउथ अफ्रीका ही कर रहा है। हालांकि अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन संभावना यही जताई जा रही है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर कुछ युवक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस बार मौका दिया जा सकता है। जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम शामिल हो सकता है।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बेशक एक शानदार क्रिकेटर हैं। लेकिन वह अभी भी अपनी लय को प्राप्त करने में नाकाम हो रहे हैं। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया था। इस समय वह घरेलू फॉर्मेट में खेल रहे हैं और अलग-अलग टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर बतौर गेंदबाज विकेट्स भी चटका रहे हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल में भी डेब्यू किया था, जहां वह 4 मैचों में तीन विकेट लेने में सफल हुए थे। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करवाने के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में चुन सकते हैं।
श्रेयस अय्यर को मिलेगी कप्तानी

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारत के तमाम बड़े खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या इन सब को आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। तो वहीं इस टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर डाली जा सकती है। श्रेयस अय्यर को आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कप्तानी करने का बेहतर अनुभव भी है। उनकी कप्तानी में टीम ने काफी मुकाबले भी जीते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम:- शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अर्जुन तेंदुलकर, प्रसिद्ध कृष्ण और मुकेश कुमार।
इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, केएल राहुल की जगह इस धाकड़ को मिला मौका, 2 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू