Team India Announced For T20 Series Against Bangladesh
Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने 280 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। अब श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मैच 27 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। टेस्ट के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड की तस्वीर लगभग साफ़ है। आइये आपको बताते हैं कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किन खिलाड़ियों के साथ बांग्लदेश फ़तेह करेंगे।

सूर्यकुमार यादव करेंगे अगुवाई

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 श्रृंखला का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्हें बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी, जो अब कथित रूप से ठीक हो चुकी है। इसके अलावा भारतीय स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के 4 – 4 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और तिलक वर्मा लम्बे समय के बाद नीली जर्सी वाली टीम में एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, सीएसके से रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलने की संभावना नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: सालों बाद भी अमिताभ का पीछा नहीं छोड़ रही है रेखा, ऐश्वर्या राय के कंधे पर बंदूक रख डाल रही है बच्चन परिवार में फूट

इन धाकड़ खिलाड़ियों को भी वापसी

Team India
Team India

अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग जैसे युवाओं को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयार किया जा रहा है। ये आईपीएल समेत डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका खेलना लगभग तय नजर आ रहा है।

संजू सैमसन को भी बैकअप विकेटकीपर के रूप में स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। वहीं, शुभमन गिल जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है। क्योंकि भारत (Team India) को इस टी20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है।

BAN के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India –

Team India
Team India

रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (WK), संजू सैमसन (WK), रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4….. 27 चौके 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बनाया भर्ता, ठोका तूफानी दोहरा शतक

"