IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेली जाएगी, जिसका आगाज 6 अक्टूबर से होगा। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति इस वाइट बॉल सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। उनके स्थान पर कुछ पुराने खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में वापसी देखने को मिलने की संभावना है।
IND vs BAN: सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है। क्योंकि, इसके तुरंत बाद भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। ऐसे में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी रेस्ट ले सकते हैं। उनके स्थान पर लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल और तिलक वर्मा की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग
सूर्या संभालेंगे कमान

टीम इंडिया (Team India) के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्हें बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वे दिलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या और ईशान किशन भी बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 श्रृंखला में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं।
ऑलराउंडर्स को मिलेगी प्राथमिकता

टी20 क्रिकेट में हरफनमौला खिलाड़ियों को मांग काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय स्क्वाड (IND vs BAN) में अधिक से अधिक ऑलराउंडर्स को जगह देने की कोशिश करेंगे। इसी क्रम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ एक साथ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।
Team India की संभावित टी20 स्क्वाड –

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन