Team India Announced For T20 Series Against England!
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। टीम इंडिया पिछले लम्बे समय से केवल रेड बॉल क्रिकेट में व्यस्त है। मगर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय खेमा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और टी20 श्रृंखला खेलेगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेली जाने वाली यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिती काफी सोच समझकर स्क्वाड का सलेक्शन करेगी।

जनवरी में खेली जाएगी श्रृंखला

Team India T20
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले जनवरी-फरवरी में खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा, जबकि वनडे श्रृंखला 6 फरवरी से खेली जाएगी। वनडे सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव समेत कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों को टी20 श्रृंखला से ब्रेक दिया जा सकता है। सूर्या की गैरमौजूदगी में धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है।

तिलक और गायकवाड़ की वापसी

Team India T20
Team India

तिलक वर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अंतिम दो टी20 में बैक टू बैक शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया था। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भी भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। इसके विपरीत अभिषेक शर्मा ने निरंतर खराब प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में उनकी जगह  रुतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डे – नाईट टेस्ट के लिए भारत ने तैयार की खास रणनीति, रातों रात खूंखार तेज गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री

अन्य युवाओं को भी मिलेगा मौका

Team India T20
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रियान पराग समेत कई अन्य युवाओं को भी मौका मिल सकता है। वहीं, लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी की संभावनाएं नजर आ रही हैं। आइये आपको बताते हैं कि अंग्रेजों के खिलाफ भारत की टी20 स्क्वाड कैसी हो सकती है –

ENG के खिलाफ भारत की संभावित टी20 स्क्वाड –

Team India
Team India

संजू सैमसन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रियान पराग, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, आवेश खान, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप

"