Team India: टीम इंडिया इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इसके बाद भारत को अपनी अगली दो वाइट बॉल श्रृंखलाएं इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। इंग्लैंड की टीम अगले साल जनवरी में 3 वनडे और 5 टी20 खेलने भारत आएगी, जबकि अगस्त में नीली जर्सी वाली टीम 3 वनडे और इतने ही टी20 खेलने बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। माना जा रहा है कि इस दोनों टी20 श्रृंखलाओं में एक ही भारतीय स्क्वाड (Team India) खेलता नजर आएगा।
Team India: एक ही टीम लेगी हिस्सा
पिछले कुछ समय से भारतीय खेमे में दो स्क्वाड (Team India) बन चुकी हैं। एक टीम टेस्ट क्रिकेट खेल रही है, तो दूसरे टी20 में धमाल मचा रही है। वहीं, वनडे मुकाबले सीमित संख्या में खेले जा रहे हैं। ऐसे में अगली दो टी20 श्रृंखलाओं में भी भारत एक जैसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकता है। आइये आपको बताते हैं कि इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है –
ईशान – पृथ्वी की होगी वापसी
अभिषेक शर्मा पिछले काफी समय से टी20 इंटरनेशनल में फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में अगली दोनों श्रृंखलाओं में पृथ्वी शॉ को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में जगह दी जा सकती है। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे ईशान किशन की भी नीली जर्सी वाली टीम (Team India) में वापसी हो सकती है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में कई अन्य युवा खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है।
इन युवाओं को मिलेगा मौका
अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है। इससे पहले भारत (Team India) की कुल 5 द्विपक्षीय टी20 श्रृंखलाएं निर्धारित हैं। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति हर सीरीज में युवा खिलाड़ियों को आजमा सकती है। इसी क्रम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ आयुष बड़ौनी और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी भी एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह, रियान पराग और हर्षित राणा जैसे युवाओं की भी टीम में जगह पक्की नजर आ रही है।
भारत की संभावित टी20 स्क्वाड –
संजू सैमसन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रमनदीप, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आयुष बड़ौनी, अर्शदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा।