Team India Announced For T20 Series Against South Africa
Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी रविवार से होने जा रहा है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को अपनी अगली टी20 सीरीज 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। यह श्रृंखला प्रोटियाज टीम के घर पर खेली जाएगी। ऐसे में चयनकर्ता काफी सावधानी से भारतीय स्क्वाड (Team India) का चयन करेंगे। आइये आपको बताते हैं कि इस विदेशी दौरे में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?

Team India: इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। ऐसे में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड (Team India) में जगह मिल सकती है।

मुंबई से कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या होंगे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन, रियान पराग, आवेश खान एवं चेन्नई सुपर किंग्स से रुतुराज गायकवाड़ को चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बहुत ही खूबसूरत हैं CID इंस्पेक्टर दया की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात, तस्वीर देखकर फैंस का मचल जाएगा मन

सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक

Team India
Team India

बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत कई प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसके पिछले की वजह 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में बीसीसीआई 22 नवंबर से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दे सकती है। उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि भारत (Team India) की संभावित स्क्वाड कैसी हो सकती है –

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की स्क्वाड –

Team India
Team India

अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल

"