Team India Announced For T20 World Cup
Team India

Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ख़िताब अपने नाम किया था। मगर अब 2025 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। यह अंडर 19 महिलाओं का टूर्नामेंट है और इसके लिए 3 स्टैंडबाय खिलाड़ियों समेत कुल 18 प्लेयर्स का चयन किया गया है। आइये आपको बताते हैं कि टीम इंडिया (Team India) की कमान किसके हाथों में होगी और किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी गई है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Team India
Team India

दरअसल, मलेशिया के कुआलालंपुर में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए नीली जर्सी वाली टीम (Team India) की कप्तानी निकी प्रसाद को दी गई है। वहीं, सानिका चालके को उनका डिप्टी बनाया गया है। भारतीय स्क्वाड में उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर भारत के लिए अंडर-19 एशिया कप का ख़िताब जीता था।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

ऐसी हो भारतीय स्क्वाड

Team India
Team India

अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में कमलिनी जी और भाविका अहिरे जैसे युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। कमलिनी ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन दिखाया था। इनके अलावा स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में नंदना एस, इरा जे और अनादि टी को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेंगी, जिन्हें 5 – 5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत, मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है। भारत भारत को अपना पहला मुकाबला 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

Team Indiaकी पूरी स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India
Team India

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), मिथिला विनोद, ईश्वरी अवसरे, केसरी द्रिथि, जोशिता वीजे, पारुनिका सिसौदिया, सोनम यादव, आनंदिता किशोर, आयुषी शुक्ला, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नंदना एस, इरा जे, अनादि टी।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का ये सितारा बॉलीवुड के तीनों खान के साथ कर चुका हैं काम, 44 की उम्र में भी नहीं कम हुआ उसका चार्म