Team India Announced For Test Series Against England
Team India

Team India: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंतिम द्विपक्षीय सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगर भारत यहां अच्छा प्रदर्शन करता है, तो वे जून 2025 में खेले जाने वाले इस चक्र के फाइनल में पहुंच सकते हैं। वहीं, इसके बाद भारत अपने अगले डब्ल्यूटीसी चक्र का आगाज इंग्लैंड दौरे के साथ करेगा, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में कई बदलाव किए जा सकते हैं।

बुमराह होंगे कप्तान

Team India
Team India

भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 – 0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। माना जा रहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी परिणाम अच्छे नहीं रहे, तो दोनों की छुट्टी की जा सकती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के अग्निवीर को 7 महीने बाद मिलेगा शहीद का दर्जा, जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों को दी थी टक्कर

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी सीरीज

Team India
Ind Vs Nz

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह श्रृंखला अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में भारत की पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। ऐसे में टीम इंडिया इसका आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) में आपको कई नए चेहरे नजर आ सकते हैं।

दूसरी तरफ रोहित शर्मा के साथ – साथ विराट कोहली को भी टेस्ट प्रारूप से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर सरफराज खान नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

इंग्लैंड दौर के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: कोहली-स्मिथ, मंकीगेट और पंत की Babysitting तक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े कांड जिन्होंने लूटी महफिल

"