Team India Announced For Test Series Against England
Team India

Team India: भारत इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 की अपनी आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेलनी है। यह अगले डब्ल्यूटीसी साईकिल में भारत की पहली श्रृंखला होगी। इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से सीख लेते हुए चयनकर्ता कई दिग्गजों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

कई दिग्गज हुए बाहर

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप हुए कई बड़े खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर किया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अंग्रेजों के खिलाफ श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा चयनसमिति मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, रविंद्र जडेजा और देवदत्त पडीक्कल को भी नजरअंदाज कर सकती है। इनके स्थान पर कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे से सीख लेते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों की भारतीय स्क्वाड (Team India) में वापसी भी हो सकती है। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी लम्बे समय से बाहर चल रहे थे। मगर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अब ये दोनों ही प्लेयर्स टीम में कमबैक कर सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और अक्षर पटेल की भी रेड बॉल क्रिकेट में धमाल मचाते हुए आ सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: ‘रोहित कोई महान नहीं है..’ भारतीय कप्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, खूब सुनाई खरी-खोटी