Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र में भारत की आखिरी श्रृंखला है। वहीं, अगले चक्र में टीम इंडिया को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसमें सबसे दिलचस्प दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला हो सकती है, जहां बीसीसीआई भारत (Team India) की युवा स्क्वाड को मैदान पर उतार सकता है।
ऋषभ पंत होंगे कप्तान
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर नवंबर – दिसंबर 2025 में खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे रेगुलर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है। उनके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को प्रोटियाज टीम के खिलाफ आजमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: AUS vs IND: टीम इंडिया ने पर्थ में लहराया जीत का परचम, कंगारुओं के घर में घुसकर 295 रन से चटाई धूल
रियान-रिंकू करेंगे डेब्यू
रिंकू सिंह और रियान पराग ने हाल ही में भारत (Team India) के लिए वाइट बॉल क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में डेब्यू किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भी प्रदार्पण कर सकते हैं। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा सबसे उपर्युक्त नजर आ रहा है। घरेलू परिस्थितियों में ये दोनों काफी कारगर साबित हो सकते हैं। इनके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे अन्य खिलाड़ियों को भी मौका दिए जाने की संभावना नजर आ रही है।
इन युवाओं को भी मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया जाना तय माना जा रहा है। इसके अलावा मानव सुथार एवं मुशीर खान को भी भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है। वहीं, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होंगे। आइये आपको बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है –
SA सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की वजह से टूटा इन 3 खिलाड़ियों का दिल, नम आंखों से कर दिया संन्यास का ऐलान