Bgt 2024
BGT 2024

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज (BGT 2024) का आगाज 22 नवंबर से होगा। टीम इंडिया ने पिछले दो दौरों में कंगारुओं को उनके घर में धूल चटाई है। ऐसे में अब वे अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर बेस्ट खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जिसमें मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी प्लेयर्स के नाम भी शामिल हैं।

BGT 2024: 2 टेस्ट के लिए स्क्वाड घोषित

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की लम्बी टेस्ट श्रृंखला (BGT 2024) खेली जानी है। इसका आगाज 22 नवंबर से होगा, जबकि अंतिम मुकाबला 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा। यही वजह है कि इंजरी की समस्या से निपटने के लिए चयनकर्ता पहले केवल 2 मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर सकते हैं। इतना ही नहीं संभावना नजर आ रही है कि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल जाए।

यह भी पढ़ें: ‘आज ही निपटा दीजिए…..’ मौत के खौफ से भावुक हुए सलमान खान के पिता, लाइव टीवी पर आया आंसुओं का सैलाब

पुजारा – रहाणे की वापसी

Pujara And Rahane
Pujara And Rahane

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT 2024) के लिए उनकी वापसी हो सकती है। भारत को 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने में पुजारा और रहाणे की अहम भूमिका रही थी। ऐसे में अब एक बार फिर उन्हें कंगारुओं को पस्त करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। पुज्जी के बल्ले से तो रणजी ट्रॉफी में भी जमकर रन निकल रहे हैं।

BGT 2024 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, केएल राहुल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मयंक यादव।

यह भी पढ़ेंविकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा

"