Team India Announced For The Series Against Afghanistan Siraj Got Captaincy Rohit-Virat Rested

Team India: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। भारत में ही इसका आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह श्रृंखला इसी साल खेली जानी थी। हालांकि विश्व कप 2023 के व्यस्त कार्यक्रमों को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे पुन: निर्धारित किया। बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को, दूसरा मैच 14 जनवरी को व तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वॉड आ चुका है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई है।

इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान

Team India
Team India

विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद टीम इंडिया (Team India) में अब तक कई कप्तान आए और गए हैं। बीसीसीआई तब से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों को यह जिम्मेदारी दे चुकी है। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने तीनों सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान घोषित की। वहीं अगले साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला में एक और नया कप्तान देखने को मिल सकता है। दरअसल चर्चाएं हो रही हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के हाथों में टीम की कमान हो सकती है। बता दें कि इस साल आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की थी।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: 8 बार की चैंपियन टीम इंडिया को बांग्लादेश ने चटाई धूल, 4 विकटों से हराकर एशिया कप से किया बाहर

ऐसा होगा Team India का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

Team India Afganistan Tour
Team India Afganistan Tour

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AUS) 11 जनवरी से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। भारत इस सीरीज की मेजबानी करेगा। टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड की अगर बात करें तो सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिए जाने की संभावना है। वहीं टीम में युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड के ऊपर और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी इसमें शामिल हो सकते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाद अहमद, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज (कप्तान), मुकेश कुमार।

 

जिसे रोहित-द्रविड़ ने समझा फर्स्ट कॉपी का माल, उसी ने विजय हज़ारे के सेमीफाइनल में शतक जड़ दिया करारा जवाब