Team India: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में 5-5 ओवर के मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट के लिए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भारतीय टीम (Team India) की कमान सौंपी गई है। उथप्पा के अलावा टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। जो सालोों पहले संन्यास ले चुके हैं। आइए तो तो जानते हैं किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
हांगकांग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में 7 प्लेयर्स को चांस मिला है। इनमें रॉबिन उथप्पा, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली और श्रीवत्स गोस्वामी शामिल हैं। उथप्पा टी20 फॉर्मेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी करने के लिए जानते हैं और फील्डिंग में उनकी फुर्ती देखते ही बनती है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं।
पावर हिटिंग के लिए फेमस ये खिलाड़ी
केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी की पहचान एक ऑलराउंडर की रही है। जाधव कई आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने दबाव वाली परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। स्टुअर्ट बिन्नी बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी के बेटे हैं। वह भारत (Team India) के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और वह पावर हिटिंग के लिए फेमस हैं।
घरेलू क्रिकेट में बरसाए रन
मनोज तिवारी ने भारत (Team India) के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों के पहाड़ खड़े किए हैं। इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्होंने अपनी बैटिंग से अहम योगदान दिया है। बता दें, विकेटकीपर के तौर पर भारतीय स्क्वाड में श्रीवत्स गोस्वामी को शामिल किया गया है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल कमाल की है और घरेलू सर्किट में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं।
कब और कहाँ देखे मैच?
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। 1 नवंबर को भारत (Team India) को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं 2 नवंबर को भारतीय टीम यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
आपको बता दें, हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट एक से 3 नवंबर के बीच में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन हांगकांग क्रिकेट द्वारा किया जाता है। साल 2017 में इसका आखिरी सीजन खेला गया था। उसके बाद ये बंद हो गया था। अब 7 साल बाद इसकी वापसी हुई है। इसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
Bigg Boss 18: YRKKH की ये फेमस एक्ट्रेस बनेंगी पहली वाइल्ड कार्ड, खुद सलमान खान ने भेजा न्यौता