Team-India-Announced-For-World-Cup-2023-Gill-Ishaan-Sanju-Out

आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत में ही होने जा रहा है। तमाम फ्रेंड्स इसको लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। तो वहीं क्रिकेट दिग्गज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यों के नाम अभी से तय करने लगे हैं। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें बाहर आ रही है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ईशान किशन शुभमन गिल और संजू सैमसन बाहर रहने वाले हैं और उनकी जगह पर आईपीएल के तीन बड़े स्टार्स को मौका दिया जाएगा।

इन चोटिल खिलाड़ियों की वापसी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी 2023 के आईपीएल में ऑरेंज कैप लेने वाले शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से उनकी छुट्टी निश्चित है। उनके साथ-साथ इस सीरीज में ईशान किशन और संजू सैमसंग भी फ्लॉप रहे थे और उन्हें भी टीम में स्थान नहीं मिलने वाला। इतने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हो सकता है, वर्ल्ड कप के बाद भी इन खिलाड़ियों को टीम में मौका ना मिले।

वहीं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट में अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हो सकती है। जी हां यह तीनों इस समय चोट के कारण भारतीय टीम से जरूर बाहर हैं। लेकिन खबरों की माने तो वह तीनों पूरी तरीके से फिट हो चुके हैं और मैदान पर अपना हुनर दिखाने के लिए अभी यह पूरी तरीके से तैयार हैं। अब टीम में उनकी वापसी लगभग तय बताई जा रही है।

वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ पंत की नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया को खलेगी सबसे ज्यादा कमी

आईपीएल के यह तीन स्टार खिलाड़ी मचाएंगे तहलका

Tilak Varma
Tilak Varma

गौरतला बैंक की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए आईपीएल 2023 के तीन अन्य सुपरस्टार्स को भी बीसीसीआई मौका देने वाली है। इसमें यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का नाम शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बार बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। वहीं तिलक वर्मा ने पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए बहुत प्रभावशाली खेल दिखाया। साथ ही रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कई बार मुश्किल परिस्थितियों में बाहर निकाला है। जिसके कारण वर्ल्ड कप 2023 में उनकी एंट्री भी तय हो गई है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और आकाश मढ़वाल।

इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय बूढ़ी सेना, 40 साल का बना कप्तान, 35 साल के 5 खिलाड़ियों की हुई वापसी