World Cup 2023
Team India announced for World Cup 2023, Rohit Sharma became captain, then Ishaan Kishan and Suryakumar were out

जैसा कि आप सभी जानते हैं कल 30 अगस्त 2023 से एशिया कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भी तैयारी में लगना है और 5 सितंबर को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान होने वाला है। हालांकि उससे पहले संभावित टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और इस दौरान बताया यह भी जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले कुछ बड़े नामची खिलाड़ियों को भारतीय टीम से बाहर किया जाएगा और वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यों की टीम का ही ऐलान किया जाने वाला है।

इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से किया बाहर

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम (Team India) में बहुत बड़ा क्रिकेट ग्रुप है और इसमें आए दिन टैलेंटेड और शानदार क्रिकेटरों के जलवे भी देखने को मिलते हैं। वर्तमान समय की बात करें तो भारत के पास तमाम दिग्गज प्लेयर भी हैं। जिसके कारण से टीम का संतुलन बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ड्रॉप किया जा सकता है। इसके पीछे के कारण भी तमाम फैंस को समझना चाहिए।

सूर्यकुमार यादव इस समय एकदिवसीय फॉर्मेट में बिल्कुल फ्लॉप चल रहे हैं। हालांकि वह T20 फॉर्मेट में जरूर पहले नंबर पर हैं। तो वहीं ईशान किशन की बात करें, तो केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह विकेट कीपिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में संतुलन बनाए रखने के लिए ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह मिडिल ऑर्डर के लिए केएल राहुल के साथ-साथ संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिलने वाला है चांस

Shubman Gill
Shubman Gill

गौरतलाप है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान किया था। इस दौरान यह भी कहा गया कि 5 सितंबर 2023 को ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि चयनकर्ताओं ने अपनी टीम को पहले से निश्चित कर रखा है और वह एशिया कप के दोनों मैच को ध्यान में रखने के बाद ही अन्य खिलाड़ियों को मौका देने वाली है। जिसमें तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे नाम भी शामिल हो सकते हैं। जिन्हें वर्ल्ड कप खेलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

 

इसे भी पढ़ें:-

एमएस धोनी के बाद झारखंड का ये खिलाड़ी बनाएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन, अकेले दम पर जिताने का माद्दा रखता है

ऋषभ पंत के लिए काल बना अजीत अगरकर का पंसदीदा खिलाड़ी, अब कभी नहीं होने देगा दिग्गज का टीम इंडिया वापसी