Champions Trophy: शनिवार को लम्बे इंतजार के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद 3 – 3 मैचों की केवल दो वनडे सीरीज खेली हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए टीम का चुनाव करना बड़ा मुश्किल रहा और यही वजह कि स्क्वाड का ऐलान करने से ठीक पहले तक कुछ खिलाड़ियों के नाम को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
हालाँकि, इसके बावजूद आगामी मेगा इवेंट के लिए चयनित टीम काफी हद तक वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड से मिलती जुलती नजर आ रही है।
गिने चुने हैं बदलाव
वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए चुनी गई स्क्वाड में केवल 5 बदलाव हैं, जिन्हे देखकर फैंस हैरान हैं और उनका कहना है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने गलती से दोबारा वर्ल्ड कप की स्क्वाड घोषित कर दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुन्दर को टीम में जगह मिली है। इन 5 खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं, लेकिन इन्हे चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है।
इन खिलाड़ियों को फिरसे मिला मौका
संभावित प्लेइंग इलेवन को देखें तो बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अपनी जगह रिटेन करने में सफल रहे हैं। इनके अलावा हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी वनडे वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। आगामी मेगा इवेंट के लिए चयनित पूरी भारतीय स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
Champions Trophy के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला