Team India Announces 18-Member Squad For Australia Tour

Team India: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने नवंबर – दिसंबर – जनवरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यह श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से बेहद अहम है। पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, जबकि अंतिम मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में आयोजित होगा। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड (Team India) की घोषणा कर दी है, जिसमें एक चोटिल खिलाड़ी को भी जगह दी गई है।

BCCI ने 18 सदस्यीय Team India का किया ऐलान

Team India
Team India

दरअसल, मेंस क्रिकेट टीम से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की A स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर वे महिला क्रिकेट टीम की A स्क्वाड के खिलाफ 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। साथ ही दोनों देशों के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा।

इस लम्बे दौरे के लिए बीसीसीआई से भारतीय स्क्वाड के ऐलान कर दिया है, जिसमें शबनम शकील को भी जगह दी गई है। मगर आपको बता दें कि शबनम अभी चोटिल हैं और उन्हें मैच खेलने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा मेघना सिंह की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा, PCB ने भारत को दी धमकी, अगर नहीं माना कहना…..

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया A का स्क्वाड –

Team India
Team India

मिन्नू मणि (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उपकप्तान), किरण नवगिरे, शुभा सतीश, तेजल हसब्निस, प्रिया पुनिया, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, सजाना सजीवन, शिप्रा गिरी, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, साइका इशाक, राघवी बिष्ट, शबनम शकील, सायली सतघरे, एस यशश्रीस प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह।

भारत A बनाम ऑस्ट्रेलिया A का पूरा कार्यक्रम –

Team India
Team India

पहला टी20 : 7 अगस्त
दूसरा टी20 : 9 अगस्त
तीसरा टी20 : 11 अगस्त

पहला वनडे : 14 अगस्त
दूसरा वनडे : 16 अगस्त
तीसरा वनडे : 18 अगस्त

टेस्ट : 22 से 25 अगस्त

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….

"