Team India Announces Weak Squad For Test Series Against West Indies
Team India

Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत अपनी अंतिम द्विपक्षीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) अपनी अपनी टेस्ट श्रृंखला इंग्लैंड दौरे पर जून में खेलेगी। अगले डब्ल्यूटीसी साइकिल के रोहित एंड कम्पनी को पहली घरेलू टेस्ट श्रृंखला वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

अक्टूबर में खेले जाएंगे मुकाबले

Team India
Team India

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले साल अक्टूबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह डब्ल्यूटीसी 2025 – 27 में भारत की महज दूसरी श्रृंखला और पहली घरेलू सीरीज होगी। ऐसे में आपको टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जबकि कई खिलाड़ियों की वापसी भी संभव नजर आ रही है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की पूरी स्क्वाड कैसी होगी –

यह भी पढ़ें:  जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों के नामों की BCCI ने बनाई लिस्ट

अर्जुन – रिंकू को मिलेगा डेब्यू

Rinku Singh
Rinku Singh

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस श्रृंखला के लिए भारत (Team India) अपने सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दे सकता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे में कई नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इस श्रृंखला के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। दोनों ने घरेलू क्रिकेट में हाल के समय में रेड बॉल से अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

सरफराज और जुरेल पर होगी जिम्मेदारी

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ज्यादा चर्चा नहीं हो रहे हैं। मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर उनके पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें बड़ी पारियां खेलनी होगी और नए खिलाड़ियों से दबाव हटाना होगा। हालांकि, धीमी पिचों पर इनका रिकॉर्ड अच्छा है, तो इन्हे ज्यादा मुश्किलें नहीं होनी चाहिए। बहरहाल आइये भारत (Team India) की पूरी स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India Test
Team India Test

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सरफराज खान, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता