टीम इंडिया (Team India) काफी लंबे समय से चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जदूझ रही है. इसी बीच बीसीसीआई ने फैंस को 5 बड़ी खुशखबरी दी है. जो लंबे समय से चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. इसमें जसप्रीत बुमराह ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शमिल हैं. जो इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इन सभी की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई अपनी रिपोर्ट जारी की है और बोर्ड की ओर से बड़ा बयान आया है. क्या है टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों की स्थिति आइये जानते हैं.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं और नेट्स पर लगातार आक्रामक अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं. वह अब कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे. जिसका आयोजन एनसीए करेगा. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रोग्रेस से खुश है और प्रैक्टिस खेलों के बाद उनका आंकलन करने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा.
प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भी लंबे समय से चोटिल हैं. इसके चलते हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2023 में भी वो भाग नहीं ले सके थे. लेकिन अब स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापसी की तैयारी कर रहे प्रसिद्ध भी नेट्स पर पूरी लय में बॉलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी फिटनेस को लेकर भी कई बार अपडेट आ चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह रिकवर नहीं करते तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कृष्णा की वापसी टीम इंडिया (Team India) में होगी.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सर्जरी के बाद से काफी लंबे वक्त से मैदान से दूर रहे थे. लेकिन अब वो भी नेट्स में बल्लेबाजी करने उतर आए हैं और अभी स्ट्रेंथ और फिटनेस की ट्रेनिंग कर रहे हैं. आने वाले दिनों में स्किल और स्ट्रेंथ कंडीशनिंग की गति को और तेज करने की तैयारी तेजी से चल रही है.
केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे. उन्हें बीच सीजन कप्तानी छोड़कर सर्जरी के लिए विदेश रवाना होना पड़ा था. हालांकि अब अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए वो भी एनसीए में हैं और नेट पर लगातार बल्लेबाजी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि उनकी और श्रेयस अय्यर की स्थिति लगभग एक जैसी ही है.
ऋषभ पंत
नए साल 2023 की शुरूआत से एक दिन पहले ही एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की स्थिति में को देखा जाए तो वो भी काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी शुरू कर दी है. वह अभी उनके लिए डिजाइन किए गए एक फिटनेस कार्यक्रम को फॉलो कर रहे हैं. जिसमें स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और रनिंग शामिल है. ऐसा में टीम इंडिया (Team India) में वो भी जल्द वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 15 चौके-3 छक्के, केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, सूर्या स्टाइल में ठोके 158 रन