एक ऑस्ट्रलियाई अखबार ने यह खुलासा किया था कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) की सरकार दुनिया की सबसे महंगी टी20 अंतर्राष्ट्रीय लीग सेट-अप करना चाह रही है और इसके लिए वह आईपीएल फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के संपर्क में हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि सऊदी अरब की सरकार इस लीग में भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों को इसमें शामिल करने के लिए बीसीसीआई से भी बात की है। अब इस मामले में एक नया अपडेट भी सामने आया है। इस अपडेट की मानें तो बीसीसीआई को इसके लिए करोड़ों रुपयों का ऑफर भी आया था।
बीसीसीआई ने ठुकराया अरबों का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब बीसीसीआई ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) द्वारा दिए गए अरबों के ऑफर को ठुकरा दिया है। वहीं हाल ही में बीसीसीआई के करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया था कि भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। असल में इस प्रश्न का आधार ही गलत है। हमारी एक खास पॉलिसी है और हम इस पर ही बरकरार रहने वाले हैं।
वहीं बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने यह भी कहा है कि वर्तमान में तो इस तरह की लीग का कोई भी प्रस्ताव बीसीसीआई के पास नहीं आया है। साथ ही बता दें कि कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने भी ऐसी किसी लीग पर सऊदी सरकार (Government of Saudi Arabia) से बातचीत होने की बात को खारिज किया है। इससे यह तो तय है कि भारतीय टीम (Team India) का कोई भी क्रिकेटर सऊदी अरब नहीं जाने वाला।
बीसीसीआई के नियम
गौरतलब है कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय क्रिकेटर आईपीएल के अलावा विदेशों में चल रही अन्य किसी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं बन सकता है। यदि किसी भारतीय क्रिकेटर को इस तरह की विदेशी लीग में भाग लेना है तो उसे बीसीसीआई से अपने सभी प्रकार के कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने पड़ेंगे। यानी वह खिलाड़ी भारतीय टीम से लेकर आईपीएल व अन्य घरेलू टूर्नामेंट में भी कभी हिस्सा नहीं ले सकते हैं। अभी तक केवल ही चर्चित खिलाड़ी ने ऐसा किया है। जिसका नाम उन्मुक्त चंद हैं और जिन्होंने वर्ष 2012 में भारत को अंडर-19 विश्व कप भी जिताया था।
इसे भी पढ़ें:-