टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के ही विरुद्ध सितंबर 2022 में खेली गई घरेलू सीरीज में उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। उसके बाद से इस तेज गेंदबाज की इंजरी की समस्या लगातार सामने आ रही है। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने सर्जरी भी करवाने का निर्णय लिया था। आईपीएल 2023 (IPL 2023) से भी वह बाहर हो चुके थे और इसके अलावा WTC फाइनल को लेकर भी उनका खेलना निर्धारित नहीं था।
बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों से अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी और उनके फिट होने के समय को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के साथ एक बड़े आईसीसी ईवेंट से पहले ही जुड़ने वाले हैं। हालाँकि, उस इवेंट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम 7 जून से 11 जून तक केनिंग्टन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। उसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी इस साल में खेलने हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मौजूदगी अंतर पैदा कर सकती है।
विश्व कप में टीम का बनेंगे हिस्सा
गौरतलब है कि बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से भाषा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बोर्ड को पूरा विश्वास है कि भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वनडे विश्व कप 2023 के लिए फिट हो जाएंगे। इस समय जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। अवगत करवाते चलें कि इंडिया में इसी साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर महीने में 50 ओवर का वर्ल्ड कप (World Cup) खेला जाना है। इस मेगा ईवेंट की मेजबानी भारत ही करने जा रहा है और इसके कार्यक्रम को लेकर जल्द ही अपडेट आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दिग्गज की वापसी के बाद कुछ ऐसी हैं दोनों टीमें