Team India ; मौजूदा समय में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों छुट्टियाँ मना रहे है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कुछ प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। टीम इंडिया (Team India) के इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की दोनों बहुत जल्द क्रिकेट के एक फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर सकते है, आगे इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
इस फॉर्मेट से सन्यास लेंगे हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) व सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर यह कहा जा रहा है कि वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सकते है। दरअसल हार्दिक पांड्या क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खेलने के लिए रुचि नहीं दिखाते है, जबकि दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव लंबे समय से टेस्ट में जगह नहीं बना पा रहे है, ऐसे में फैंस का यह कहना है की दोनों क्रिकेटर व्हाइट बॉल फॉर्मेट में पूरी तरह से फोकस करने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते है।
लंबे समय से नहीं खेला कोई मैच
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड में खेला था, उसके बाद से लगातार वह इंडियन टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल से पहले हार्दिक के वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी, इस दौरान हार्दिक ने खुद को बाहर बता दिया था। जबकि सूर्यकुमार यादव को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में डेब्यू टेस्ट के बाद कोई मौका नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में इन 3 सितारों का ‘The End’, आखिरी बार पहनी भारत की टेस्ट जर्सी
टेस्ट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और टी20ई फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव के टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन देखे तो, हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाएं है। वहीं 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लेने में सफल रहे है। जबकि सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, उसकी एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए केवल 8 रन बना सके थे।