Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को करारी हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला 3 – 1 से अपने नाम कर ली है। अब भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ है। दोनों देशों के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। आगामी श्रृंखला ने भारतीय कप्तान को ड्रॉप कर दिया गया है।
ड्रॉप हुआ कप्तान
दरअसल, पुरुष टीम से इतर भारत की महिला क्रिकेट टीम (Team India) को 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे श्रृंखला खेलनी है, जिसके लिए स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। हैरानी की बात है कि कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस श्रृंखला से ब्रेक दिया गया है। बाहर किये गए प्लेयर्स की सूची में कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में धमाल मचाने वाली धाकड़ तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी आराम देने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: वरूण धवन के लिए नया साल बना काल, पहले ही महीने में हुआ 160 करोड़ का नुकसान, वजह जान रह जाएँगे हैरान
यह खिलाड़ी संभालेगी कमान
हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम (Team India) की कमान सौंपी गई है। वहीं, दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। हरमनप्रीत कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गई थी, तब मंधाना ही कप्तानी करती हुई नजर आईं। हालांकि, तीसरे मुकाबले के लिए हरमन ने फिट होकर वापसी कर ली थी। बहरहाल आइये आयरलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
आयरलैंड सीरीज के लिए Team India –
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर।
यह भी पढ़ें: 59 की उम्र में मौत से डर रहे हैं सलमान खान, जान बचाने के लिए अपने चारों ओर बनाया ये खास घेरा