Team India Coach Angry With Hardik Pandya, Just Before India Vs Bangladesh Series

Hardik Pandya : भारतीय टीम 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, इस सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाना है। इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ग्वालियर में प्रैक्टिस करती हुई नजर आई। प्रैक्टिस के दौरान ऐसी खबरें सामने आई की टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से भारतीय टीम के कोच नाराज हो गए, वह उनके अभ्यास से खुश नहीं थे।

Hardik Pandya से नाराज हुए टीम इंडिया के कोच

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच शुरू होने वाली टी20 सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ग्वालियर में अभ्यास करते हुए नजर आए थे। इस दौरान ऐसी खबरें है की  स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गेंदबाजी अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल उनके छोटे रनअप से खुश नहीं थे। इस बारें में उन्होंने स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी से बातचीत की थी, इसके अतिरिक्त उन्होंने रिलीज प्वाइंट पर काम किया था।

इन खिलाड़ियों पर भी किया काम

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ-साथ स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव पर भी काम करते हुए नजर आए। आपको जानकारी के लिए बता दें आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए सटीक लाइन और लेंथ पर तेज गेंदबाजी के साथ खासा प्रभावित किया था।

यह भी पढ़ें; 69 की उम्र में रेखा ने अमिताभ के लिए किया अपने प्यार का इजहार, बोलीं – ‘आज भी मैं बेइंतहा….’

हार्दिक से फैंस को बड़ी उम्मीदें

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 शृंखला के बाद ब्रेक लिया था, वह वनडे सीरीज में नजर नहीं आयें थे। अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है की स्टार खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को जीत दिलाने में हार्दिक पांड्या ने बड़ी भूमिका निभाई थी। खासतौर पर फाइनल में भी इनका प्रदर्शन कमाल का रहा था।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के इस प्लेयर की BCCI से है तगड़ी सेटिंग, चहाकर भी Gautam Gambhir नहीं कर पाते टीम से बाहर

"