7. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में सातवे नंबर पर है Team India के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम, जिन्होंने करीबन सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के बाद से वह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। वहीं आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की सफलतापूर्वक अगुआई करते हुए उन्होंने सीजन 15 का खिताब अपने नाम किया।
वह तेजी से कुछ ओवर गेंदबाजी करने के अलावा टीम के लिए बल्ले से भी निरंतर प्रदर्शन करते रहे। हार्दिक सीजन के 13 मैच में 41.30 की औसत और 131.52 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बना चुके हैं। साथ ही उन्होंने चार विकेट भी लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 9 जून से खेली जाने वाली टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India दमदार कमबैक किया है।
"