Team-India-Decided-For-2-Test-Matches-Against-West-Indies

Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र जून से शुरू होने जा रहा है। इस नए चक्र के शुरू होने के साथ भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद घरेलू सीजन की शुरुआत होगी। जिसमें टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलनी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है।

और भारत की कप्तानी और उपकप्तानी में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते है वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की संभावित स्क्वाड- 

इस खिलाड़ी के हाथों में कप्तानी की जिम्मेदारी

Team India
Team India

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर 2025 में खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों सौंपी जा सकती है। आपको बता दें, फैंस का यह मानना है की टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है, ऐसे में रोहित के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभाल सकते है।

ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है। साथ ही वे टीम के लिए उपकप्तानी भी कर रहे है। ऐसे में बीसीसीआई आने वाले समय में उन्हें कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है।

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर उठाया खालिस्तानियों का मुद्दा, बोले – ‘अयोध्या के हिन्दू हिज….

इस खिलाड़ी को मिलेगी उपकप्तानी

Team India
Team India

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी की बात करे तो मैनेजमेंट ये जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सौंप सकता हैं। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि जायसवाल ने पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।

चयनकर्ताओं समेत सभी लोग उनसे काफी प्रभावित हुए, जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें नेतृत्व का इनाम मिल सकता है।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय (Team India) सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन माफी निराशाजनक रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है। इनमें साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, तनुश कोटियन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा , नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह। 

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: 10 साल से बाहर, लेकिन नहीं लिया संन्यास, गजब ढीठ है यह खिलाड़ी, टीम इंडिया में अब तक वापसी का कर रहा इंतजार