Team India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 22 जनवरी से पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर 6 फरवरी से वनडे श्रृंखला का आगाज होगा। भारतीय और इंग्लिश खेमे के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह दोनों सीरीज काफी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन श्रृंखला शुरू होने से पहले ही नीली जर्सी वाली टीम (Team India) ने अंग्रेजों को 79 रन से करारी शिकस्त दी है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –
भारत ने दी अंग्रेजों को शिकस्त
दरअसल, 21 जनवरी को टीम इंडिया (Team India) ने शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को लगभग एकतरफा अंदाज में हराकर ख़िताब अपने नाम किया। टी20 प्रारूप में खेले गए इस पूरा टूर्नामेंट के अंतिम मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 118 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें 79 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म को नहीं मानती हैं करीना कपूर खान, शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर, बच्चों को भी…….
योगेन्द्र भदौरिया ने खेली तूफानी पारी
भारतीय कप्तान विक्रांत केनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और यह सही भी साबित हुआ। योगेन्द्र भदौरिया ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए भारत को 197 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने महज 40 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 73 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान योगेंद्र का स्ट्राइक रेट 182.50 रहा। वही, गेंदबाजी में राधिका प्रसाद ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 3.2 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। कप्तान विक्रांत केनी के हाथ भी 2 सफलताएं लगी।
ख़ुशी से झूमे कप्तान
ख़िताब जीतने के बाद भारतीय (Team India के) कप्तान विक्रांत केनी काफी खुश हुआ। उन्होंने इस ऐतहासिक विजय पर कहा, “इस बेहतरीन टीम के साथ फिजिकली डिसएबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना मेरे करियर के सबसे बड़े लम्हों में से एक है। हमने प्लेऑफ में ही दिखा दिया कि हमारी टीम में कितना टैलेंट है और खिलाड़ियों में लड़ने की कितनी भूख है। हर एक खिलाड़ी ने इस ऐतिहासिक जीत में अपना योगदान दिया है।”
यह भी पढ़ें: केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम से किया गया बाहर, इस स्टार खिलाड़ी को मिली जगह