IND vs SA: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना ग्रुप स्टेज खत्म करने के बाद, अब वेस्टइंडीज में सुपर 8 चरण में धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। मगर दूसरी तरफ भारत में महिला क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 143 रन के बड़े अंतर से पटखनी दी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच को नीली जर्सी वाली टीम ने एक तरफा अंदाज में अपने नाम किया। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
IND vs SA: भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मगर स्मृति मंधाना की शानदार शतकीय पारी ने मेजबानों को बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया। टीम इंडिया ने 100 रन के भीतर ही 5 विकेट गवां दिए थे। शेफाली वर्मा (7), दयालन हेमलता (12), कप्तान हरमनप्रीत कौर (10), जेमिमा रोड्रिग्स (17) और ऋचा घोष (3) सभी सस्ते में निपट गए।
इसके बाद दीप्ति शर्मा (37) और पूजा वस्त्राकर (31*) ने स्मृति का साथ दिया और टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवर के बाद 265/8 तक पहुंचाया। स्मृति मंधाना ने 127 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली।
IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारत से मिले 266 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में झटका लगा गया। प्रोटियाज इस झटके से आखिर तक नहीं उबर पाई और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाएं और पूरी टीम 37.4 ओवर में 122 रन बनाकर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन सुने लूस ने बनाए। उन्होंने 58 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ भारत के लिए आशा शोभना ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट हासिल किया और राधा यादव, पूजा वस्त्राकार एवं रेणुका सिंह को भी 1 – 1 सफलता हासिल हुई।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के इतिहास में अजीबो-गरीब घटना, बल्लेबाज से नहीं बने रन, तो ICC ने दी बड़ी सजा