Team India: टीम इंडिया पिछले लगभग एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया – इंग्लैंड समेत कई बड़ी टीमों को एकतरफा अंदाज में धूल चटाई है। यही वजह है कि भारत (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दोनों चक्रों के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। वहीं, अब तीसरी बार भी उनका खिताबी मुकाबला खेलना लगभग तय नजर आ रहा है। हालांकि, पाकिस्तान के कारण फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम का नाम संशय में आ गया है।
कौन खेलेगा फाइनल?
माना जा रहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मगर अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कंगारू टीम का खिताबी मुकाबला खेलना संशय में नजर आ रहा है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन है। पाकिस्तान लगातार मैच हारने के कारण खुद तो अंक तालिका में सबसे नीचे आ गया है, लेकिन साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने 30 की उम्र में ही किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट छोड़ करेंगे 40 हजार की ये नौकरी
इस टीम की चमकी किस्मत
पाकिस्तान दौरे पर गयी इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर मेजबान पाकिस्तान को डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र की अंक तालिका में सबसे नीचे पंहुचा दिया। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम को काफी फायदा हुआ है। वे पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में अगर इंग्लैंड पाकिस्तान को शेष दोनों मैचों में भी हरा देती है, तो वे ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भारत (Team India) के खिलाफ 5 मुकाबलों की श्रृंखला खेला।
कैसी है स्थिति?
भारत (Team India) इस समय सबसे अधिक 74.24 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक प्रतिशत के साथ विराजमान है। श्रीलंका के खाते में 55.56 अंक प्रतिशत हैं और वे तीसरी पोजीशन पर है। इसके अलावा इंग्लैंड फ़िलहाल 45.59 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका पांचवें, न्यूजीलैंड, छठे, बांग्लादेश सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और पाकिस्तान अंतिम पायदान पर है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कोहली-सरफराज-केएल राहुल को किया बाहर