Team India Fans' Hearts Broken Due To The Retirement Of These 3 Star Players.

Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ही दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन के सन्यास ने सबको चौंका दिया। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद ही धाकड़ खिलाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाकर सन्यास का ऐलान कर दिया। आर अश्विन के इस फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को आश्चर्यचकित कर दिया। हालांकि आर अश्विन के अतिरिक्त भी 3 खिलाड़ियों ने सन्यास लेकर फैंस को मायूस कर दिया था।

1.शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 24 अगस्त को 2024 ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी। भारतीय क्रिकेटर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 10 दिसम्बर 2022 को बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। धाकड़ खिलाड़ी ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20आई मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 12,286 रन बनाएं हैं।

2.दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 1 जून 2024 को अपने जन्मदिन पर ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सन्यास का ऐलान किया था। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे थे। इन्होंने अपना इंटरनेशनल मैच टी20 विश्व कप 2022 के दौरान खेला था। दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 68 टी20 मुकाबलें खेलें है।

यह भी पढ़ें: आर अश्विन के ये 5 रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन, मुरलीधरन से लेकर शेन अनिल कुंबले को दी टक्कर

3.केदार जाधव

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

भारत के स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने भी जून 2024 में ही सन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। धाकड़ खिलाड़ी ने 2020 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला था।

स्टार  खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 73 वनडे मैच और 9 टी20आई मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने वनडे में 52 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 1389 रन बनाएं, जबकि 42 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 27 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं टी20आई में 9 मैचों की 6 पारियों में 122 रन बनाएं है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2024, इन सितारों का हुआ तलाक, लिस्ट में ऐश्वर्या से लेकर ईशा तक का नाम है शामिल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...