Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। मगर इसी बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के लिए भी चयनकर्ताओं ने अपनी योजना तैयार कर ली है। कंगारुओं का सामने करने के लिए लगभग एक नयी टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा।
भारतीय स्क्वाड में किया जाएगा बदलाव
भारत को इसी साल आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहाँ दोनों देशों के बीच लम्बे समय के बाद वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय स्क्वाड (Team India) में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि इसके बाद भारत को अगले बड़ा आईसीसी इवेंट 2027 में वर्ल्ड कप के रूप में खेलना है और बीसीसीआई इसी को देखते हुए खिलाड़ियों को तैयार करेगी। आइये आपको बताते हैं कि कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी होगी –
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रवि बिश्नोई और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और यश दयाल एवं प्रसिद्ध कृष्णा को भी ऑस्ट्रेलिया का टिकट थमाया जा सकता है। ये चारों तेज गेंदबाज भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India –
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रवि बिश्नोई, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला