Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लिश टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस श्रृंखला के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) फाइनल हो गई है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस श्रृंखला में भारतीय टीम के चार दिग्गज खिलाड़ी लंबे समय बाद एक साथ टीम में वापसी करने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी Team India

भारतीय टीम (Team India) को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उन्हें मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। आपको बता दें, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की वनडे में कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगा भारत! 3 युवाओं को मिला पहला मौका, एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम
एक साथ 4 दिग्गजों की वापसी
इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह है क्योंकि लंबे समय बाद एक साथ चार बड़े सितारों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में फिर से नीली जर्सी में नज़र आ सकते है।
आपको बता दें, विराट कोहली और रोहित शर्मा को आखिरी बार भारत के लिए खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखा गया था, ऐसे में अब माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते है।
रोहित और कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी इस श्रृंखला में वापसी कर सकते है। आपको बता दें, 2023 से बुमराह वनडे फॉर्मेट से बाहर है, ऐसे में माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से वह इस फॉर्मेट में वापसी कर सकते है। वही शमी की बात करे तो शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम इंडिया से बाहर है, ऐसे में वह भी इस श्रृंखला से भारतीय टीम में वापसी कर सकते है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: 3 साल से टीम इंडिया का ‘वाटर बॉय’ बनकर रह गया ये खिलाड़ी! डेब्यू के इंतजार में हो रहा खत्म हो रहा करियर