Team-India-Finalized-For-Asia-Cup-All-11-Bachelor-Players-Got-A-Chance-Under-The-Captaincy-Of-Surya

Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) में पिछले कई सालों से टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा है. भारत के नाम सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसे में एक बार फिर से इस साल भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है, जहां सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान अहम भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही साथ एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.

Asia Cup: सूर्या की कप्तानी में फिर चैंपियन बनेगा भारत

Asia Cup

इससे पहले 2023 का जो एशिया कप (Asia Cup) खेला गया था, उसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था. ऐसे में टी-20 के शानदार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी कप्तानी में टीम के इस शानदार प्रदर्शन के लय को बरकरार रखें. दरअसल यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है और सूर्या काफी लंबे समय से इस फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं. यही वजह है कि उनका अनुभव काफी काम आ सकता है.

अक्टूबर में आयोजित होगा टूर्नामेंट

Asia Cup

एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आयोजन अक्टूबर के महीने में होने जा रहा है जहां टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद इस सीरीज में नए और युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है, जिन्होंने काफी लंबे समय से अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है.

आपको बता दे कि एशिया कप के टूर्नामेंट की अहमियत और भी ज्यादा इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि अगले साल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में मैनेजमेंट यह जरूर चाहेगी कि इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ अगले टी-20 वर्ल्ड कप में उतरा जाए.

इन कुंवारे खिलाड़ियों की टीम में होगी एंट्री

एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनकी परफॉर्मेंस पर यह निर्भर करता है कि उन्हें मौके दिए जाएंगे या नहीं. इस वक्त भारत के पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट में मैच विनर साबित हो सकते है.

Asia Cup के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. एशिया कप 2025 के लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने की वजह से बिना खेले बूढ़ा हो रहा ये ओपनर, वनडे में है सबसे खतरनाक बल्लेबाज