Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 7 वर्षों के बाद किया जा रहा है। शुरुआत में इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत ने पड़ोसी देश में अपनी टीम भेजने से मना कर दिया। अब यह टूर्नामेंट संयुक्त रूप से दुबई और पाकिस्तान में खेला जाएगा। इसी बीच बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड भी फाइनल कर दी है। नीली जर्सी वाली टीम में कई खूंखार खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का पत्ता साफ़ होता नजर आ रहा है।
Champions Trophy के लिए फाइनल टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओडीआई प्रारूप में खेली जाने वाली है। मगर भारत ने पिछले लम्बे समय से कोई वनडे श्रंखला नहीं खेली है। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए स्क्वाड फाइनल करना काफी जटिल होगा। हालाँकि, टी20 और टेस्ट प्रारूप से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर सकते हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। श्रेयस ने विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने फॉर्म में होने का सबूत दिया है।
राहुल – संजू की हुई छुट्टी
धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी विजय हजारे ट्रॉफी में काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि वे भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) कि स्क्वाड में शामिल हो सकते है। वे ऋषभ पंत के बाद बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया में केएल राहुल और संजू सैमसन की जगह खतरे में पड़ जाएगी। आइये चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
Champions Trophy के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा