Team India Finalized For Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी आधिकारिक रूप से पाकिस्तान के पास है। हालांकि, भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों ने टीम इंडिया को पड़ोसी देश भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद इस टूर्नामेंट के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को हाईब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने जा रहा है और बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड तैयार करनी शुरू कर दी है।

Champions Trophy 2025: रोहित – विराट की छुट्टी

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में अब उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

इतना ही नहीं अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित और विराट अच्छा नहीं करते हैं, तो उन्हें आगामी मेगा इवेंट से बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट से बाहर होंगे रोहित शर्मा, तीसरे मैच में ये दिग्गज करेगा कप्तानी, खेल चुका है 42 मैच

यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Team India
Team India

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को नए कप्तान की भी तलाश करनी होगी। फ़िलहाल रोहित के बाद वनडे प्रारूप में कप्तान बनने के लिए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दो प्रबल दावेदार हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने खुद को एकदिसवीय क्रिकेट में साबित किया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी बीसीसीआई के रडार में हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

शमी-गायकवाड़ की होगी वापसी

Team India
Team India

धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि, अब वे चोट से वापसी कर चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में रुतुराज गायकवाड़ को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आइये आपको भारत की पूरी संभावित स्क्वाड दिखाते हैं –

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रहाणे-पुजारा की एंट्री, मोहम्मद शमी की वापसी, ब्रिस्बेन के लिए बदली 19 सदस्यीय भारतीय टीम