Champions Trophy: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया को अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी – मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में खेलना है। इस मेगा इवेंट के लिए आपको भारतीय स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति कई अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर सकती है, जबकि कई युवाओं को मौका दिया जा सकता है।
इन दिग्गजों का कटेगा पत्ता
मोहम्मद शमी, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़े नाम हैं। मगर इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से बाहर किया ज सकता है। शमी और अय्यर पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से दूर हैं, जबकि राहुल और जडेजा के लिए भी स्क्वाड में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि आगामी मेगा इवेंट में नीली जर्सी वाली टीम कैसी हो सकती है और किन नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: पिंक बॉल टेस्ट के बीच अचानक छिनी गई रोहित शर्मा से कप्तानी! अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी
इन दो युवाओं का होगा डेब्यू
आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं। हर्षित ने टेस्ट, जबकि नितीश ने टेस्ट और टी20 खेला है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के साथ ही दोनों खिलाड़ी वनडे प्रारूप में भी पदार्पण कर सकते हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय स्क्वाड में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या भी लम्बे समय के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। आइये आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड बताते हैं –
टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आवेश खान।