Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की जानकारी काफी पहले दे दी थी। दोनों देशों के बीच अक्टूबर माह में श्रृंखला निर्धारित है। पिछले कुछ समय से माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही वनडे प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं। मगर वर्तमान हालातों को देखते हुए समझा जा रहा है कि दोनों दिग्गज कम से कम ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक रिटायरमेंट नहीं लेंगे। इसका मतलब है कि रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएँगे। वहीं, शुभमन गिल उनके डिप्टी होंगे।
अहम है यह श्रृंखला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के भविष्य की तैयारियों का असली ट्रायल मानी जा रही है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी टीम को स्थिरता देगी, वहीं गिल को उपकप्तान बनाकर यह संकेत भी दिया जा सकता है कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। विराट कोहली की मौजूदगी से मिडल ऑर्डर तो मजबूत रहेगा ही, वहीं जडेजा अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम बैलेंस बनाएंगे।
इन खिलाड़ियों को मौका
बीसीसीआई ने इस बार टीम का चयन काफी सोच-समझकर किया है। बेंच स्ट्रेंथ मजबूत रहे, इसके लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, बुमराह और सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाजों को भी मौका दिया गया है ताकि तेज गेंदबाजी में कोई कमी न रह जाए। यह सीरीज खास इसलिए भी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ प्रदर्शन से ही असली ताकत और कमियां सामने आएंगी।
Team India से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6… रनों की सुनामी में बह गई बॉलिंग! ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोके 1107 रन, बना दिया इतिहास