Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 में एशिया कप का खिताब जीता था। जोकि वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। दो साल बाद एक बार फिर इस बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होना है। जिसकी मेहबानी भारत के पास लेकिन, इस बार यह टूर्नामेंट वनडे नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी तो वही उपकप्तानी की जिम्मेदारी इस खिलाड़ी के हाथों होगी….
Asia Cup 2025 में सूर्या होंगे कप्तान!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भारत में होना है, जिसकी शुरूआत अक्टूबर में होगी। आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में होगा। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।
क्योंकि, रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद वह इस प्रारूप में कैप्टेंसी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में बीसीसीआई कप्तानी में कोई परिवर्तन नहीं करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुए भारत के कप्तान-उपकप्तान, गौतम गंभीर ने अपने 2 फ़ेवरेट खिलाड़ियों को दी ज़िम्मेदारी
Asia Cup 2025 में यह दिग्गज होगा उपकप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया में उपकप्तानी की जिम्मेदारी दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मिल सकती है। पांड्या पहले भी इस भूमिका में नजर आ चुके है। और तो और वह टीम इंडिया की कमान बतौर कप्तान भी सम्भाल चुके है। ऐसे में एशिया कप में उनका उपकप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। आपको बता दें, पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया में उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाई थी।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन की वापसी हो सकती है। वह लंबे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। वहीं रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी टीम में नजर आ सकते हैं। इनके अलावा गेंदबाजी की बात करे तों अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को प्राथमिकता दी जा सकती है।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है, इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम इंडिया का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 नहीं खेलेंगे विदेशी खिलाड़ी! पाकिस्तान की इस मांग की वजह से PSL की ओर करेंगे रूख