England Test Series : भारतीय टेस्ट टीम इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ (England Test Series) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। फैंस के बीच इस सीरीज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया को लेकर हो रही है। खबरों की मानें तो इस बार टीम इंडिया में दो अनुभवी खिलाड़ियों की सरप्राइज इंट्री होने जा रही है। इनमें से एक खिलाड़ी वो हैं जो हाल ही में फॉर्म के दम पर एक बार फिर लाइमलाइट में आए हैं, जबकि दूसरे को कई लोग क्रिकेट से संन्यास की कगार पर मान चुके थे।
लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने मैदान पर बल्ले से ऐसा जवाब दिया कि इन्हें चयनकर्ताओं के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के नजरअंदाज करना मुश्किल हो गया है। फैंस भी लंबे समय बाद दोनों को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
घरेलू क्रिकेट से वापसी की मजबूत दस्तक
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के टीम इंडिया में सरप्राइज इंट्री करने वाले वो जो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे और करूण नायर हैं। नायर ने 2024-25 सीज़न में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मज़बूत की है।
रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल थे। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर बोला, जहां उन्होंने 779 रन बनाए और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 177.08 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर की ‘गूगली’ प्लानिंग, वरुण के बाद इस बुजुर्ग स्पिनर की होगी 2026 टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री
आईपीएल 2025 में भी दिखा दम
आईपीएल 2025 में करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी से नायर ने England Test Series के लिए टीम इंडिया की सिलेक्शन रेस में अपना नाम ज़रूर दर्ज करा दिया।
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में नाबाद 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। यह पारी उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए पक्का दावेदार बनाती है।
उम्र सिर्फ नंबर है, कप्तान ने किया साबित
वहीं दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। केकेआर की कप्तानी संभालते हुए उन्होंने आईपीएल 2025 में 8 मैचों में करीब 39 की औसत और 146.48 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे, जहां उन्होंने 164.56 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए।अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
England Test Series के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अजिंक्या रहाणे, करुण नायर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, आकाशदीप।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-Virat vs Babar! किस को मिल रही हैं क्रिकेट खेलने की सबसे ज़्यादा सैलरी?