Team India Fixed For Ind Vs Eng 5 T20 Matches

IND vs ENG: भारतीय टीम भले ही इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने में व्यस्त है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 श्रृंखला की चर्चा अभी से तेज हो गई है। आपको बता दें, इस श्रृंखला के लिए इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी क्रम में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने भारतीय खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है कैसी होगी भारत की पूरी स्क्वाड –

IND vs ENG: ऋतुराज- अय्यर की होगी वापसी

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। आपको बता दें, इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे के खिलाफ चुनी गई टीम में मौका मिला था। लेकिन इसके बाद उन्हें भारत के लिए मौका नहीं मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड टीम के खिलाफ (IND vs ENG) धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, अय्यर भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में वो इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है जिसके चलते माना जा रहा है कि अंग्रेजों के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जिनका परमानेंट हो चुका हैं करियर खत्म, फिर भी संन्यास लेने को नहीं हैं तैयार

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 टी20 मैच में भारतीय टीम में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों की स्क्वाड में भरमार लगेगी। आपको बता दें, बांग्लादेश सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मयंक यादव और रिंकू सिंह को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है। आपको बता दें, रिंकू सिंह मौजूदा समय घरेलु क्रिकेट में धुआधार पारी खेल रहे है। उन्होंने अपनी जगह टी20 स्क्वाड में बना ली है।

IND vs ENG टी 20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, यश दयाल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारुओं के हक में रहा मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन, 19 साल के लड़के ने छुटाए टीम इंडिया के छक्के