Team India Fixed For Odi Series Against England
Team India

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही अब सभी भारतीय फैंस की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर घूम चुकी हैं। इंग्लिश टीम 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने भारत आएगी। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली वनडे श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। यहाँ दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेंगी। यही वजह है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति काफी सावधानी से भारतीय स्क्वाड (Team India) का चुनाव करेगी।

वनडे सीरीज के लिए फिक्स हुई Team India

Team India Odi
Team India Odi

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए चयनकर्ता कुछ युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी सीनियर्स का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय है। ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए सलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ कुछ यंग प्लेयर्स मैदान में उतार सकते हैं। इस सूची में वाशिंगटन सुन्दर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो अभी भी वनडे क्रिकेट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा

जायसवाल को भी मौका

Yashasvi Jaiswal And Shubman Gill
Yashasvi Jaiswal And Shubman Gill

टी20 और टेस्ट प्रारूप में अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवा चुके यशस्वी जायसवाल को भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इतना ही नहीं उन्हें वनडे कैप भी हासिल हो सकती है। जिस तरह की फॉर्म से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जूझ रहे हैं, टीम इंडिया (Team India) को एक मजबूत बैकअप ओपनर की सख्त जरुरत है और जायसवाल इस कमी को बखूबी पूरा कर सकते हैं। बहरहाल आइये इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

इंग्लैंड के खिलाफ Team India की संभावित वनडे स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के दोनों बेटों समेत भतीजे को मिला डेब्यू का मौका