Team India Fixed For T20 Series Against Australia
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। फ़िलहाल यह सीरीज 1 – 1 की बराबरी पर है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड लगभग तय हो चुकी है। टी20 प्रारूप के लिए रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ियों ने अपना टिकट पक्का कर लिया। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की पूरी टी20 स्क्वाड कैसी होगी –

खेले जाएंगे 5 टी20

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टी20 सीरीज अगले साल अक्टूबर – नवंबर 2025 में खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि 2026 के शुरूआती महीनों में भी टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में यह टी20 सीरीज दोनों ही देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में भारत (Team India) अपनी स्क्वाड काफी सोच समझकर चुनेगा। माना जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति इस दौरान के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका

युवाओं को मिलेगा मौका

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह, रियान पराग के अलावा संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह की भी जगह पक्की नजर आ रही है। इनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मयंक यादव और रवि बिश्नोई भी कंगारुओं के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल को भी लम्बे समय के बाद टी20 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। आइये भारत (Team India) की पूरी स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

AUS के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, यश दयाल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़