Team India: भारत टीम का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हुआ है। इस रेड बॉल श्रृंखला के बाद दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और खिलाड़ियों के नाम शार्ट लिस्ट करने प्रारंभ कर दिए हैं। इस सीरीज तक भारतीय टीम (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। साथ ही कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हो सकती है। तो आइए जानते है कंगारुओं के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टीम-
Team India के कप्तान होंगे शुभमन गिल!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज कुछ महीनों बाद अक्टूबर – नवंबर 2025 में खेली जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई शुभमन गिल कर सकते है। रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। इसी के साथ वे लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हिटमैन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अगर ऐसा होता हैं। तो उनकी जगह वनडे की कप्तानी में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू-नितीश को मिला मौका, शमी को भी मिली जगह
ईशान- अय्यर की वापसी
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि इन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह लगभग तय मानी जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, , श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।