Team-India-For-5-Match-Ind-Vs-Eng-Test-Series

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ जून-अगस्त में होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है। इस बीच टीम इंडिया की 17 सदस्यीय सूची सामने आई है, माना जा रहा है कि इस टीम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुहर लग गई है और यही टीम फाइनल रहेगी। खास बात ये है कि इस संभावित टीम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) तीन बड़ी फ्रेंचाइजी CSK, RCB और MI के 3-3 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

CSK, RCB और MI से इन खिलाड़ियों की दावेदारी

Ind Vs Eng

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CSK से रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और खलील अहमद, RCB से कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, जबकि MI से रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और बुमराह को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें-रोहित-विराट नहीं, इग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी होंगे शामिल

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा भी भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि IPL 2025 में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें इस बार भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है। इसी वजह से CSK, RCB और MI के खिलाड़ियों का पलड़ा भारी बताया जा रहा है।

2 ऑलराउंडर्स टीम इंडिया का हिस्सा

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी शानदार फॉर्म के चलते कई युवाओं ने सिलेक्शन पैनल का ध्यान खींचा है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक मानी जा रही है।

दूसरी ओर, भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर्स का होना टीम इंडिया की ताकत को दोगुना कर सकता है। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड में अनुभव और युवा जोश का अच्छा तालमेल देखने को मिल सकता है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के संभावित टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह,  अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-अनसोल्ड रहने के बावजूद इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, IPL 2025 के बीच CSK में हुआ शामिल