Team-India-For-Ind-Vs-Ban-T20-Series-Ishan Kishan Is Back

IND vs BAN : भारत को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। फैंस के बीच इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इस बीच 15 सदस्यीय टीम इंडिया की एक सूची सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि यही टीम फाइनल होगी।

टीम में कई पुराने सितारों की वापसी के साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है, जिससे इस स्क्वॉड को लेकर फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच जबरदस्त चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

IND vs BAN टी 20 सीरीज में ईशान की वापसी

Ind Vs Ban

भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया में सबसे बड़ी वापसी ईशान किशन की मानी जा रही है। लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान को एक बार फिर मौका मिल सकता है।  ईशान के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का मौका रहेगा।

यह भी पढ़ें-लगातार हार के बाद CSK पर टूटा एक और दुखों का पहाड़, BCCI ने ऑलराउंडर को 1 साल के लिए किया बैन

दो नए चेहरों की एंट्री

भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया में दो ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो पहली बार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं। साई सुदर्शन और प्रियांश आर्या को उनके घरेलू और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है।

सूर्यकुमार यादव पर कप्तानी की जिम्मेदारी

भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है। टी20 फॉर्मेट में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी के अनुभव को देखते हुए बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताया है।

भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप बेहद मजबूत नजर आ रही है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे नाम किसी भी गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त करने का दम रखते हैं।

गेंदबाजी यूनिट में सबसे बड़ा नाम जसप्रीत बुमराह का है, जो भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज (IND vs BAN) इस सीरीज में टी20 टीम का हिस्सा होंगे। उनके साथ अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज होंगे।

IND vs BAN टी-20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढें-IPL 2025 के बीच धोनी की CSK में आया आंसूओं का सैलाब, पिता की मौत से टूटे सभी खिलाड़ी