Team India: बिग बॉस एक ऐसा शो जिससे कई स्टार बनकर निकले. इस शो ने कई लोगों को नाम और फेम दिया है. क्रिकेटर से लेकर कई स्टार्स को इस प्लेटफॉर्म से पहचान मिली है. अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के मशहूर क्रिकेटर का नाम शामिल होने जा रहा है. जो जल्द ही बिग बॉस के घर में नजर आएंगे. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में कौन सा है टीम इंडिया (Team India) का ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.
टीम इंडिया का दिग्गज लेने जा रहा बिग बॉस में एंट्री
दरअसल इंडिया के लोकप्रिय शो में से एक बिग बॉस है जो बीते कई सालों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है. छह सफल सीजन पूरे करने वाला तेलुगु बिग बॉस अगले सीजन के लिए तैयारी कर रहा है, जो सातवां सीजन होगा. इस नए सीजन का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
शो के आगाज होने में अभी वक्त बाकी है. लेकिन उससे पहले इसके कंटेस्टेंट को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है. हर साल की तरह कौन-कौन इस बार घर में एंट्री लेगा इसे लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिल रही है. इसी बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हैं. जो बिग बॉस टाइटल के लिए लड़ेंगे. इसके अलावा अलग-अलग शहरों से भी इस शो में हिस्सा लेने लोग आने वाले हैं.
बिग बॉस के घर में जाने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे वेणुगोपाल राव
बिग बॉस 7 को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं. हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2000 के दशक के अंत में भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले आंध्र प्रदेश के क्रिकेटर वेणुगोपाल राव भी इस घर में एंट्री ले सकते हैं. उनके नाम को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिलहाल ऐसा होगा या नहीं अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.
हालांकि अगर मीडिया की ओर से किए जा रहे दावे सही साबित होते हैं और वेणुगोपाल राव बिग बॉस के घर में एंट्री करते हैं. तो वो बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाले टीम इंडिया (Team India) के दूसरे पूर्व खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने 12वें सीजन के लिए कलर्स पर आने वाले बिग बॉस हाउस उन्होंने एंट्री की थी.
ऐसा रहा है वेणुगोपाल राव का क्रिकेट करियर
बात करें वेणुगोपाल राव की तो वो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू मिला था. साल 2005 में उन्हें बीसीसीआई की ओर से कॉल आया. लेकिन, पदार्पण के बाद वो ज्यादा समय तक अपने करियर को स्थिर नहीं रख सके. इसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन रहा. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 16 एकदिवसीय मैच खेले. जिसमें 24.22 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 226 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, उम्रदराज 4 खिलाड़ी बाहर, इस ऑलराउंडर को कप्तानी