Team-India-Gets-A-New-Odi-Captain

Team India : वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) को जल्द ही नया कप्तान मिल सकता है। रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट अगली रणनीति बनाने में जुटा है। वनडे (ODI) टीम की अगुवाई के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन सबसे मजबूत दावेदार के रूप में एक ऐसे बल्लेबाज का नाम उभरकर आ रहा है, जिसने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

शुभमन गिल को इस भूमिका के लिए उपयुक्त माना जा रहा था, लेकिन अब इस रेस में एक और खिलाड़ी का नाम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

यह खिलाड़ी बन सकता है नया वनडे कप्तान?

क्रिकेट जगत में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। उनके नाम अब तक वनडे क्रिकेट में 2845 रन दर्ज हैं और उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम के मध्यक्रम को मजबूती दी है।

क्यों हो सकते हैं अय्यर Team India के कप्तान?

Team India

श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टीम को उबारा है और लगातार रन बनाए हैं। अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का अनुभव है, जहां उन्होंने टीम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया था।

अय्यर मैदान पर शांत रहते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर आक्रामक फैसले लेने से भी नहीं हिचकते, जो एक अच्छे कप्तान की निशानी मानी जाती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उन्हें टीम इंडिया (Team India) में एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

आधिकारिक ऐलान का इंतजार

हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अगर टीम इंडिया (Team India) भविष्य के लिए नया वनडे कप्तान चुनती है, तो श्रेयस अय्यर मजबूत दावेदार हो सकते हैं।

अब देखना होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अनुभव और लीडरशिप क्वालिटी पर भरोसा जताता है या टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के तौर पर किसी और विकल्प पर विचार करता है।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...